पूर्व अमेरिकी (US) राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) के कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से निपटने के मामले में ट्रंप सवाल पर सवाल खड़े करने के बाद अब मामला बढ़ता नज़र आ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी जवाबी हमला करते हुए ओबामा को ‘अयोग्य’ राष्ट्रपति करार दिया है. रविवार को व्हाइट हॉउस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि वे (ओबामा) कभी राष्ट्रपति बनने लायक नहीं थे.
ट्रंप की यह प्रतिक्रिया तब आई है, जब शनिवार को ओबामा ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमेरिकी अधिकारियों के कामकाज के तरीकों की आलोचना की थी. ट्रंप ने कैंप डेविड रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘वह (ओबामा) एक अयोग्य राष्ट्रपति थे. मैं यह कह सकता हूं. बेहद अयोग्य.’
The Obama Administration is turning out to be one of the most corrupt and incompetent in U.S. history. Remember, he and Sleepy Joe are the reasons I am in the White House!!!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 17, 2020
इससे पहले छात्रों को अपने संबोधन में ओबामा ने कहा था कि कोविड-19 महामारी ने अमेरिकी नेतृत्व का पर्दाफाश कर दिया है. ओबामा ने किसी अधिकारी का नाम लिए बिना कहा था कि इतने सारे प्रभारी क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनमें से बहुत से प्रभारी होने का दिखावा भी नहीं कर रहे हैं.
ट्रंप बोले- अमेरिका में घट रहे हैं संक्रमण के मामले
उधर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तेज़ी से कम हो रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कुछ जगहों पर अब भी यह बड़ी समस्या है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में रविवार को 24 घंटों में कुल 820 मौतें हुई हैं.
इसके साथ ही यहां इस वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 89,550 तक पहुंच गया है. इससे पहले यहां 10 मई को सबसे कम, 776 मौतें दर्ज की गई थीं. जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या 14 लाख 86 हज़ार से अधिक है. यहां न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और मैसेचुसेट्स कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित इलाक़े हैं.