टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के आत्महत्या मामले में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जी दरअसल तुनिषा शर्मा को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को गिरफ्तार किया है। वहीं कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद लगातार पुलिस शीजान से इस मामले में पूछताछ कर रही है।
tunisha sharma suicide case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के आत्महत्या (suicide of tunisha sharma) मामले में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। दरअसल तुनिषा शर्मा को सुसाइड (Suicide to Tunisha Sharma) के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को गिरफ्तार (boyfriend sheezan khan arrested) किया है।
वहीं कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद लगातार पुलिस शीजान से इस मामले में पूछताछ कर रही है। अब खबर मिली है कि इसी पूछताछ के दौरान शीजान खान ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल हाल ही में उन्होंने बताया है कि तुनिषा इससे पहले भी खुदकुशी करने की कोशिश कर चुकी थी।
दरअसल पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी शीजन ने बताया कि आत्महत्या करने से कुछ दिनों पहले भी तुनिषा ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय शीजान ने उसे बचा लिया था। शीजान ने पुलिस को बताया कि उसने तुनिषा के इस कदम के बारे में उसकी मां को भी बताया था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- एनिमेटेड ग्लोब पर चलते दिखे अक्षय, तो भड़के ट्रोलर्स कहा- देशद्रोही लोग...
वहीं दूसरी तरफ तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने एक वीडियो जारी कर शीजान पर बड़े आरोप लगाए हैं। जी दरअसल उन्होंने वीडियो में कहा, “शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया। उसके साथ पहले रिश्ता बनाया। शादी का वादा किया फिर उसने तुनिषा से ब्रेकअप किया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- दुल्हनिया बनी Akshara Singh, एक्ट्रेस ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें
वो पहले किसी और लड़की के साथ था इसके बावजूद उसने तुनिषा को अपने साथ रखा। तीन चार महीने उसका इस्तेमाल किया। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि इसको सज़ा मिलनी चाहिए। शीजान को नहीं छोड़ना। मेरा बच्चा गया है।”
View this post on Instagram
आपको बता दें कि बीते शनिवार को तुनिषा अपने टीवी सीरियल अली बाबा: दास्तान- ए-काबुल की शूटिंग के लिए किसी आम दिन की तरह ही सेट पर पहुंची थी। सामने आने वाली रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे उसने शीजान के साथ लंच भी किया था। वहीं इसके करीब 15 मिनट के बाद ही उसने शीजान के ही मेकअप रूम में अपने हाथ में लगी क्रैप बैंडेज खोलकर फांसी लगा ली।