1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Turkey Earthquake: 10 राज्यों में 3 माह के लिए आपातकाल, 7,700 से ज्यादा लोगों की मौत

Turkey Earthquake: 10 राज्यों में 3 माह के लिए आपातकाल, 7,700 से ज्यादा लोगों की मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, तुर्किये में मृतकों की संख्या आठ गुना तक बढ़ने की आशंका है। तुर्किये-सीरिया में सोमवार को चार बड़े झटकों के बाद मंगलवार को भी रिक्टर पैमाने पर 5 से ज्यादा तीव्रता के तीन भूकंप आए थे। 

By शिव मौर्या 
Updated Date

Turkey Earthquake: तुर्की-सीरिया में भूकंप के लगातार कई बड़े झटकों के बाद वहां पर 7,700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का ये आंकडा लगातार बढ़ता जा रहा है। राहत और बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस विनाशकारी भूकंप में करीब 30 हज़ार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

पढ़ें :- Turkey Earthquake: उत्तराखंड के युवक का शव मलावे में दबा मिला, हाथ पर ओम गुदा होने से हुई शिनाख्त 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, तुर्किये में मृतकों की संख्या आठ गुना तक बढ़ने की आशंका है। तुर्किये-सीरिया में सोमवार को चार बड़े झटकों के बाद मंगलवार को भी रिक्टर पैमाने पर 5 से ज्यादा तीव्रता के तीन भूकंप आए थे।

तुर्किये के राष्ट्रपति रेचप तैयब अर्दुआन ने बताया कि हादसे में 5,400 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। उन्होंने प्रभावित 10 राज्यों में तीन माह के लिए आपातकाल घोषित किया है। छह हजार से ज्यादा इमारतें धराशायी हो चुकी हैं। वहीं, मानवीय सहायता करने वाली एजेंसी रेड क्रिसेंट के मुताबिक, सीरिया में मलबे से 1,800 शव निकाले जा चुके हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...