1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Turkey Earthquake: उत्तराखंड के युवक का शव मलावे में दबा मिला, हाथ पर ओम गुदा होने से हुई शिनाख्त 

Turkey Earthquake: उत्तराखंड के युवक का शव मलावे में दबा मिला, हाथ पर ओम गुदा होने से हुई शिनाख्त 

तुर्किये में विनाशकारी भूकंप से 21 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मलबे में अभी भी शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। इस बीच तुर्किये के एक होटल में ठहरे कोटद्वार के युवक विजय कुमार गौड़ का शव मलबे से बरामद हुआ है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Turkey Earthquake:  तुर्किये में विनाशकारी भूकंप से 21 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मलबे में अभी भी शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। इस बीच तुर्किये के एक होटल में ठहरे कोटद्वार के युवक विजय कुमार गौड़ का शव मलबे से बरामद हुआ है। भारतीय दूतावास की ओर से युवक की फोटो भेजने के बाद उसके परिजनों ने शिनाख्त की है। विदेश मंत्रालय की ओर से विजय के शव को कोटद्वार लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम दकसुण, हाल निवासी नेगी चौक पदमपुर सुखरो कोटद्वार निवासी विजय कुमार गौड़ (36) बेंगलुरू की  प्रा. लि. कंपनी में नौकरी करता था। बीते 22 जनवरी को वह कंपनी के काम से तुर्किये गया था और वहां पर होटल में रुका था।

छह फरवरी की सुबह 4:00 बजे आए भूकंप में उसका होटल भी ध्वस्त हो गया था। इसके बाद उसका पता नहीं चला। शनिवार शाम को दूतावास की ओर से विजय के परिजनों को एक व्यक्ति के शव की फोटो भेजी गई।

उसके हाथ पर ओम गुदा होने पर उसकी शिनाख्त हुई। बताया कि खोज के दौरान होटल की दूसरी मंजिल में विजय का सामान मिला और ग्राउंड फ्लोर पर मलबे में दबा हुआ उसका शव बरामद हुआ है।

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...