नई दिल्ली। टेलिविजन अभिनेत्री मेबिना माइकल की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह महज 22 साल की थीं। अभिनेत्री मेबिना को रियलिटी शो Pyaate Hudugir Halli Life से लोकप्रियता मिली थी। अभिनेत्री मेबिना माइकल अपने होमटाउन मादिकेरी जा रही थीं। यह दुर्घटना कर्नाटक के देवीहल्ली के पास हुई। मादिकेरी के रास्ते में ही उनकी कार की एक ट्रैक्टर से जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद पीड़ितों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जबकि अभिनेत्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अभिनेत्री के साथ कार में उनके अन्य दोस्त भी थे, जिनका इलाज किया जारी है।
बेल्लुरु पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। अभिनेत्री की मौत से उनके परिवार और पूरे टेलीविजन उद्योग को बहुत बड़ा झटका लगा है। Pyaate Hudugir Halli Life शो के होस्ट अकुल बालाजी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी पसंदीदा प्रतियोगी और PHHL 4 की विजेता के अचानक निधन की खबर को सुनकर झटका लगा है। अभी वह युवा थी। उनके परिवार के लिए प्रार्थना।