
मुंबई। स्टार प्लस के सीरियल ‘दहलीज’ की एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी टेलीविज़न पर जितनी सरल और साधारण नजर आती हैं, सोशल साइट्स पर वो उतनी ही ज्यादा बोल्ड और हॉट हैं। इसका अंदाजा त्रिधा चौधरी के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है। त्रिधा का इंस्टाग्राम उनके बोल्ड और बिकिनी फोटोज से भरा पड़ा है।
{ यह भी पढ़ें:- नागिन 3 में मौनी रॉय की जगह ये स्टार्स बिखेरेंगी जलवा, फोटो वायरल }
हाल ही में त्रिधा चौधरी बाली में छुट्टियां मनाने पहुंची थीं। त्रिधा ने वहां की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किए हैं, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गयी हैं। तस्वीरों में त्रिधा चौधरी बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं। रील लाइफ में सिंपल इमेज वाली लड़की का किरदार निभाने वाली त्रिधा रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं।
{ यह भी पढ़ें:- फवाद खान ने ऐसे मनाया वाइफ़ सदफ का बर्थडे, देखें फ़ोटोज़ और वीडियो }
त्रिधा सीरियल ‘दहलीज’ के अलावा बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। त्रिधा ने साल 2013 में फिल्म ‘मिशार रोहोस्यो’ से फिल्म जगत में कदम रखा था। इसके बाद त्रिधा वेब सीरीज ‘स्पॉटलाइट’ में अपने से 23 साल बड़े एक्टर आरिफ जकारिया के साथ लिपलॉक सीन करती नजर आ चुकी हैं।
एक्ट्रेस त्रिधा कोलकाता टाइम्स फ्रेश फेस-2011 का खिताब भी जीत चुकी हैं। त्रिधा चौधरी के इंस्टाग्राम पर तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।