नई दिल्ली। देश की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी TVS ने अपना पहले बीएस 6-कंप्लेंट स्कूटर, TVS Jupiter Classic को पेश किया है। आइये जानते हैं TVS Jupiter Classic BS-VI इंजन की खासियत और कीमत के बारे में….
TVS Jupiter Classic BS-VI इंजन की खासियत
- इस स्कूटर के नाम में Et-Fi का मतलब है अर्थ-ईकोट्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन है, जो कि बीएस 6 फाई प्लेटफार्म के दो एडिशन में से एक है जिसे टीवीएस ने तैयार किया है।
- TVS का दावा है कि बीएस 6-कंप्लेंट होने के बाद टीवीएस जुपिटर क्लासिक अब 15 फीसद बेहतर माइलेज देगा है।
- इस स्कूटर में एक यूएसबी चार्जर, फ्रंट में स्टोरेज स्पेस और एक टिंटेड विजोर है।
- इंजन और पावर की बात की जाए तो TVS Jupiter Classic के BSIV वेरिएंट में 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 7.99 Ps की पावर और 5500 Rpm पर 8.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
- कलर ऑप्शन की बात की जाए तो नया टीवीएस जुपिटर क्लासिक ईटी-फाई सनलाइट आइवरी, ऑटम ब्राउन और इंडीब्लू शेड जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो TVS Jupiter Classic की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 67,911 रुपये है, जो वर्तमान मॉडल से करीब 8 हजार रुपये महंगा है।