नई दिल्ली। हाल के दिनों में छोटे परदे के कई चर्चित चेहरे अपने शो को अलविदा कह उनके चाहने वालों के साथ-साथ मेकर्स को भी चौंकाने का काम किया। जस्मीन भसीन ने ‘दिल तो हैप्पी है जी’ जैसे धारावाहिक को अलविदा कह दिया।
दिल से दिल तक’ शो में एक सिंपल लड़की का रोल निभाने वाली जस्मीन जल्द ही एकता कपूर के नए शो ‘नागिन 4’ में नागिन के रोल में दिखेंगी।
जस्मीन अपने बोल्ड फोटोज शेयर कर अकसर अपने फैन्स को टीज करती रहती हैं।
जस्मीन भसीन को पानी बेहद पसंद है। इस फोटो में वह एक पूल में नजर आ रही हैं और उनका अंदाज भी हॉट लग रहा है।