नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए मोटरसाइकल निर्माता कंपनी टीवीएस (TVS) ने अपनी पॉप्युलर बाइक टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus) के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। इस एडिशन का एक्स-शोरूम प्राइस 54,579 रुपये है। इस एडिशन की कीमत बाकी ड्यूल टोन मॉडल्स के बराबर रखी गई है। आइये जानते हैं TVS Star City Plus के खास फीचर्स के बारे में….
TVS Star City Plus में होगी ये खासियत
- TVS Star City Plus में सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नॉलजी (एसबीटी) दी गई है।
- यह कंबाइन्ड ब्रेक का टीवीएस वर्जन है।
- यह सिस्टम फ्रंट और रियर दोनों ब्रेक पर लागू होता है।
- यह सिस्टम ब्रेक लगाने के दौरान वील को अचानक लॉक होने और बाइक को फिसलने से बचाता है।
- इसके अलावा टीवीएस की यह बाइक ग्रे और ब्लैक ड्यूल-टोन कलर में उपलब्ध होगी।
- इसमें टीवीएस का ईकोथ्रस्ट इंजन दिया गया है, जो 8.4hp की पावर और 8.7Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
- इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
- करगिल एडिशन बाइक स्टार सिटी प्लस के सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नॉलजी (SBT) वाले वेरियंट पर आधारित है।
- टीवीएस स्टार सिटी प्लस के करगिल एडिशन में कॉस्मेटिक अपडेट्स के अलावा मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया था।
- इसमें 110 cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 8 bhp का पावर और 8.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
- इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।
- स्टार सिटी प्लस का माइलेज 86 किलोमीटर प्रति लीटर है।