नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। हाल ही में हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर घर से वर्किंग करने के दौरान के अनुभव को शेयर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के रहते हुए घर में काम करना मुश्किल है।
दरअसल जब ट्विंकल अपने लैपटॉप पर काम कर रही थी तो उनकी बेटी नितारा लगातार बेड पर जंप कर रही थीं। इससे ट्विंकल को काम करने में काफी दिक्कत हो रही थी।
ट्विंकल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वे अपने लैपटॉप पर आर्टिकल लिखने की बिजी हैं जबकि नितारा बेड पर कूद रही हैं। इस पर ट्विंकल नितारा से पूछती हैं, “ वह उनके कमरें में ऐसा क्यों कर रही हैं? क्या तुम्हारी अब कोई क्लास नहीं है? लेकिन आठ साल की नितारा ट्विंकल की बात अनसुनी कर देती हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sizzling Bodycon Dress में मोनालिसा की तस्वीरों मचाया कोहराम, आपने देखि क्या ?
अपनी परेशानी को शेयर करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा है, “क्या ये काफी नहीं था कि पडौसियों ने भी अब दीवार पर ड्रीलिंग शुरू कर दी है। मुझे अपने बिस्तर पर जिमनास्टिक और एक शेक कर रहे लैपटॉप के साथ भी संघर्ष करना पड़ रहा है। क्या स्कूल प्लीज इन्हें वापस नहीं बुला सकते हैं।”