1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Twitter News: एक बार फिर एलन मस्क ने ट्विटर में की छटनी, दर्जनों कर्मचारियों के निकाले जाने की खबर

Twitter News: एक बार फिर एलन मस्क ने ट्विटर में की छटनी, दर्जनों कर्मचारियों के निकाले जाने की खबर

ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन मस्क कई बार छटनी कर चुके हैं। कंपनी ने कई अपने कार्यालय को भी बंद कर दिया। इस बीच खबर आ रही है कि, एलन मस्क ने दर्जनों कर्मचारियों को एक बार फिर नौकरी से बाहर कर दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Twitter News: ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) कई बार छटनी कर चुके हैं। कंपनी ने कई अपने कार्यालय को भी बंद कर दिया। इस बीच खबर आ रही है कि, एलन मस्क (Elon Musk)  ने दर्जनों कर्मचारियों को एक बार फिर नौकरी से बाहर कर दिया है।

पढ़ें :- Elon Musk India Visit cancelled : एलन मस्क ने अचानक रद्द की भारत यात्रा, PM मोदी से करने वाले थे मुलाकात

बताया जा रहा है कि अक्टूबर के अंत में मस्क (Elon Musk)  के सोशल नेटवर्क का अधिग्रहण करने के बाद यह छंटनी का कम से कम आठवां दौर है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो नौकरियों में कटौती से इंजीनियरिंग के कई टीम प्रभावित हुए हैं।

इनमें विज्ञापन प्रौद्योगिकी, मुख्य ट्विटर ऐप के साथ-साथ ट्विटर के सिस्टम का संचालन बनाए रखने वाले तकनीकी बुनियादी ढांचे पर काम करने वाले कर्मी शामिल हैं। हालांकि, अभी ट्विटर की तरफ से इसको लेकर कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...