1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ट्विटर ने भारत का दिखाया गलत नक्शा, अपनी वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया अलग

ट्विटर ने भारत का दिखाया गलत नक्शा, अपनी वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया अलग

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर फिर से विवादों में आ गया है। ट्विटर की वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के तौर पर दिखाया गया है। ट्विटर के इस कदम को लेकर उसका विरोध शुरू हो गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर फिर से विवादों में आ गया है। ट्विटर की वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के तौर पर दिखाया गया है। ट्विटर के इस कदम को लेकर उसका विरोध शुरू हो गया है।

पढ़ें :- पहले जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं, आज विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा : पीएम मोदी

सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार पर ट्विटर पर इसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। इससे पहले 12 नवंबर को सरकार ने लेह को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की जगह जम्मू कश्मीर के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी किया था।

ट्विटर की ओर से यह गलत नक्शा उस वक्त दिखाया गया है जब नये सोशल मीडिया नियमों को लेकर यह साइट सरकार के निशाने पर है। सरकार ने ट्विटर पर जानबूझकर इन नये नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया है और उसकी आलोचना की है।

 

पढ़ें :- मोस्ट वांटेड हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी जावेद मट्टू को पटियाला कोर्ट में किया गया पेश, आज खत्म हो रही थी रिमांड
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...