नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में बुलाए गए उलेमाओं के एक कार्यक्रम में हंगामा हो गया। देखते ही देखते दो मुस्लिमों के दो गुट आपस में भिड़ गए और हालात मारपीट तक पहुंच गया। हंगामे के दौरान वहां पर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान सीएए और एनआरसी को लेकर कुछ लोगों ने नारेजाबी की, जिसके बाद यह हंगामा हुआ। बता दें कि, गुरुवार को दिल्ली में देशभर के उलेमा सीएए के समर्थन में कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जिसमें कई मुस्लिम नेता आए थे। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जिस समय कार्यक्रम चल रहा था उस समय कुछ लोग कागज लेकर आते हैं और नारेबाजी शुरू कर देते हैं।
नारेबाजी के बाद माहौल इतना बिगड़ जाता है कि CAA का विरोध करने वाले लोगों को धक्के मारकर बाहर निकाला गया और इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई। नारेबाजी करने वालों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।