लखनऊ। यूपी के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां दो युवतियों ने अपने पतियों को तलाक देकर समलैंगिक विवाह कर लिया। दोनों युवतियां पिछले सात सालों से एक-दूसरे से रिश्ते में थीं। जैसे ही इस रिश्ते के बारे में परिवारवालों को पता चला, उन्हें अलग करवाकर दोनों की शादी कर दी गई।
सब-रजिस्ट्रार रामकिशोर पाल ने बताया कि राठ कोतवाली की रहने वाली दो युवतियां शुक्रवार के दिन उनके ऑफिस में आईं। दोनों ने एक दूसरे के गले में जयमाला डाली। एक युवती 26 वर्ष की थी, दूसरी 21 की। यहां तक कि जो 21 वर्ष की महिला है वो एक बच्चे की मां भी है। हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समलैंगिक विवाह को सामाजिक मान्यता देने के आदेश से जुड़ा कोई शासनादेश न आने का हवाला देकर पंजीयन विभाग के अधिकारियों ने इस विवाह को मान्यता नहीं दी है।
छह साल पहले दोनों को बीच में ही कॉलेज छोड़ना पड़ा था। कॉलेज छोड़ने के छह महीने के अंदर ही दोनों की शादी हो गई। हालांकि दोनों एक-दूसरे को भूल नहीं पाई। दोनों ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़कर अपने पतियों से अलग हुई और अब दोनों ने शादी कर ली।