नई दिल्ली। सबरीमला मंदिर में हाल ही में प्रवेश करने वाली दो महिलाओं ने 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। बता दें इस मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाली दोनों दोनों महिलाओं ने हाल ही में सबरीमला मंदिर में प्रवेश किया था, जिसके बाद से लगातार उन्हे धमकियां दी जा रही हैं।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वालों में केरल के कन्नूर विश्वविद्यालय में लॉ लेक्चरर 40 वर्षीय बिंदू अम्मिनी और 39 वर्षीय कनकदुर्गा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उनका कहना है कि मंदिर में प्रवेश के बाद से उनका जीवन व स्वतंत्रता खतरे में है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक महिला पहले से ही अस्पताल में भर्ती है।
बताया जा रहा है कि महिलाओं की तरफ से वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंग ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका दाखिल की थी, जिसमें उन्होने कोर्ट से दोनों महिलाओं को 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराने की अर्जी लगाई थी। अब आज कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर तय करेगा कि महिला को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी या फिर नहीं।