सोनौली : भारत नेपाल सीमा से सटे नेपाली कस्बा भैरहवा में पुलिस ने गुरुवार को दो भारतीय युवकों को पकड़कर उनके पास से नेपाली 38,39,100 व 1,64000 भारतीय मुद्रा बरामद कर उन्हें अपने हिरासत में ले लिया है।
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों युवक नौतनवा कस्बे के रहने वाले हैं जिनके नाम रितेश मद्धेशिया और नीरज अग्रहरी बताया गया है। पुलिस ने इनके पास से कई बैंकों के चेक बुक और 7 एटीएम कार्ड भी बरामद किया है ।
बताया गया है कि पकड़े गए दोनों युवक भारतीय नेपाली के अवैध मुद्रा कारोबार से जुड़े हुए हैं।
रूपंदेही जिले के भैरहवा पुलिस प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि दोनों युवकों को हिरासत में लेकर बरामद रुपए की जांच पड़ताल किया जा रहा है।