1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Uddhav government crisis: कोई और बालासाहब के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता, कार्यकारिणी की बैठक में बोले उद्धव ठाकरे

Uddhav government crisis: कोई और बालासाहब के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता, कार्यकारिणी की बैठक में बोले उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में खींचतान के बीच उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी है। बताया जा रहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे ने इसको लेकर कहा कि, कुछ लोग मुझसे कुछ कहने के लिए कह रहे हैं लेकिन मैं पहले ही कह चुका हूं कि वे (बागी विधायक) जो चाहें कर सकते हैं, मैं उनके मामलों में दखल नहीं दूंगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Uddhav government crisis: महाराष्ट्र में खींचतान के बीच उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी है। बताया जा रहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे ने इसको लेकर कहा कि, कुछ लोग मुझसे कुछ कहने के लिए कह रहे हैं लेकिन मैं पहले ही कह चुका हूं कि वे (बागी विधायक) जो चाहें कर सकते हैं, मैं उनके मामलों में दखल नहीं दूंगा। वे अपना फैसला खुद ले सकते हैं, लेकिन किसी को भी बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

पढ़ें :- आज भी 3 में से सिर्फ 1 महिला के हाथ में रोज़गार क्यों है? राहुल गांधी ने महिलाओं के लिए किए ये वादे

इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि बागी विधायक सुलगते बम पर बैठे हुए हैं। साथ ही कार्यकारिणी की बैठक में ये भी कहा गया है कि बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर फैसला उद्धव ठाकरे लें।

कहा जा रहा है कि कार्यकारिणी की बैठक में सभी नेताओं ने उद्धव ठाकरे पर अपना भरोसा जताया है। दरअसल, खबर आई है कि बागी नेता एकनाथ शिंदे जल्द ही नई पार्टी के नाम का ऐलान कर सकते हैं। ​बताया जा रहा है इस पार्टी का नाम ‘शिवसेना बालासाहब ठाकरे’ हो सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...