महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सीएम उद्धव ठाकरे जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। दरअसल, शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे के साथ विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही 37 से अधिक पार्टी विधायकों के समर्थन मिलने का दावा कर वे दलबदल विरोधी कानून को भी चुनौती देने के लिए तैयार हैं।
Uddhav government crisis: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सीएम उद्धव ठाकरे जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। दरअसल, शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे के साथ विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही 37 से अधिक पार्टी विधायकों के समर्थन मिलने का दावा कर वे दलबदल विरोधी कानून को भी चुनौती देने के लिए तैयार हैं।
उधर, सीएम उद्धव ठाकरे सरकारी आवास को छोड़ दिए हैं। इन सबके बीच संजय राउत ने कहा कि विधायकों को गुवाहाटी से संवाद नहीं करना चाहिए। उन्हें मुंबई वापस आना चाहिए और सीएम से इस सब पर चर्चा करें। हम सभी विधायकों की इच्छा होने पर महाविकास अघाड़ी सरकार से बाहर निकलने पर विचार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें यहां आकर सीएम से चर्चा करनी होगी।
बता दें कि, इससे पहले एननाथ शिंदे कैंप की तरफ से 40 से ज्यादा विधायकों की फोटो को शेयर किया गया था। इसके साथ ही चिट्ठी लिखकर गई गंभीर आरोप लगाए गए थे।
42 विधायकों के साथ शिंदे की तस्वीर आई थी सामने
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने अपनी ताकत दिखाई है। 42 विधायकों के साथ शिंदे की तस्वीर सामने आई है। होटल में मौजूद सभी विधायक शिंदे के पक्ष में नारे लगा रहे थे। अब स्पष्ट हो गया है कि उद्धव सरकार के पास सरकार बचाने के लिए पर्याप्त विधायक नहीं हैं। ऐसे में वहां की सरकार का गिरना तय हो गया है।