1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Uddhav government crisis: महाराष्ट्र में शिव सैनिकों का बागी विधायकों के घर पर हंगामा, कई हिस्सों में मचाई तोड़फोड़

Uddhav government crisis: महाराष्ट्र में शिव सैनिकों का बागी विधायकों के घर पर हंगामा, कई हिस्सों में मचाई तोड़फोड़

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की लागातार ताकत बढ़ती जा रही है। उनके साथ ही बागी विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है। ​एकनाथ शिंदे 40 से ज्यादा शिवसेना के विधायकों के संपर्क में होने का दावा कर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Uddhav government crisis: महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की लागातार ताकत बढ़ती जा रही है। उनके साथ ही बागी विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है। ​एकनाथ शिंदे 40 से ज्यादा शिवसेना के विधायकों के संपर्क में होने का दावा कर रहे हैं।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

वहीं, गुवाहाटी के एक होटल में शिवसेना के करीब 38 और कई निर्दलीय विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे वहां पर रूके हुए हैं। इस बीच महाराष्ट्र में शिवसैनिक बागी विधायकों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। कई बागी विधायकों के घरों के बाहर शिवसैनिक प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर, शिवसेना नेता संजय राउत ने बागी विधायक एकनाथ शिंदे को खुलकर धमकी दे दी है।

उन्होंने कहा, आप एक विधायक हैं इसलिए आपको सुरक्षा मिली है। आपके परिवार के सदस्यों को वैसी ही सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा सकती। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेता और पूर्व सीएम देवंद्र फडणवीस को भी सलाह दी है।

उन्होंने कहा कि, ‘हमें पता है कि एक बार विधायक मुंबई वापस आएंगे तो वे हमारे पक्ष में आ जाएंगे। मैं देवेंद्र फडणवीस को सलाह देता हूं कि इस मामले में न पड़े और जो कुछ गरीमा बची है उसे बचाएं। हम एक-दूसरे को चुनाव में देखेंगे।’

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस पार्टी, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...