महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर संकट बढ़ता जा रहा है। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे लगातार बागवती तेवर दिखा रहे हैं। इस बीच शिवसेना ने व्हिप जारी करते हुए आज शाम पांच बजे सभी विधायकों की मीटिंग बुलाई है। ऐसे में सभी विधायकों को मीटिंग में शामिल होना जरूरी है और जो इसमें शामिल नहीं होगा उसे इसकी सजा दी जाएगी।
Uddhav government crisis: महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर संकट बढ़ता जा रहा है। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे लगातार बागवती तेवर दिखा रहे हैं। इस बीच शिवसेना ने व्हिप जारी करते हुए आज शाम पांच बजे सभी विधायकों की मीटिंग बुलाई है। ऐसे में सभी विधायकों को मीटिंग में शामिल होना जरूरी है और जो इसमें शामिल नहीं होगा उसे इसकी सजा दी जाएगी।
दूसरी ओर सूरत से गुवाहाटी में डेरा जमाए एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों के बीच भी बैठक होनी है। एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास कुल 46 विधायकों का समर्थन है, जिसमें 37 विधायक शिवसेना के भी शामिल हैं।
माना जा रहा है कि शाम तक इन दोनों बैठकों के बाद कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। उधर, शिवसेना के व्हिप पर एकनाथ शिंदे का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, बैठक के संबंध में जारी आदेश का कानूनी रूप से अमान्य बताया है। ऐसे में अब देखना होगा कि पांच बजे शिवसेना की बैठक में कितने विधायक शामिल होंगे।