: महाराष्ट्र में सियासी खींचतान जारी है। उद्धव सरकार पर संकट बना हुआ है। कहा जा रहा है कि जल्द ही सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं। 22 जून को फेसबुक लाइव में उन्होंने लोगों को संबोधित किया था, इसके बाद उन्होंने सरकारी बंगला छोड़ दिया था। मुख्यमंत्री आवास वर्षा से अपना सामान लेकर मातोश्री में शिफ्ट हो गए।
Uddhav government crisis: महाराष्ट्र में सियासी खींचतान जारी है। उद्धव सरकार पर संकट बना हुआ है। कहा जा रहा है कि जल्द ही सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं। 22 जून को फेसबुक लाइव में उन्होंने लोगों को संबोधित किया था, इसके बाद उन्होंने सरकारी बंगला छोड़ दिया था। मुख्यमंत्री आवास वर्षा से अपना सामान लेकर मातोश्री में शिफ्ट हो गए।
अब कहा जा रहा है कि, इसके बाद ऐसा क्या हुआ कि उनका मन बदल गया? मीडिया रिपोर्ट की माने तो उद्धव ठाकरे एक बार नहीं बल्कि दो बार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहते थे। लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोक लिया गया। बताया जा रहा है कि उनको रोकने वाले और कोई नहीं बल्कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार हैं। शरद पवार इस संकट के बीच कई बार उद्धव ठाकरे के साथ बैठक कर चुके हैं और उन्हें समझा चुके हैं।