HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Uddhav government crisis: घर के दरवाजे खुले हुए हैं…संजय राउत ने बागी विधायकों को दिया मैसेज

Uddhav government crisis: घर के दरवाजे खुले हुए हैं…संजय राउत ने बागी विधायकों को दिया मैसेज

महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही वहां पर महाविकास अघाड़ी सरकार गिर जाएगी। कई प्रयासों के भी बागी विधायकों ने अभी तक उद्धव ठाकरे से संपर्क नहीं किया है। उन्होंने बुधवार शाम फेसबुक लाइव आकर भावुक अपील भी की थी लेकिन बागी विधायकों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Uddhav government crisis: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही वहां पर महाविकास अघाड़ी सरकार गिर जाएगी। कई प्रयासों के भी बागी विधायकों ने अभी तक उद्धव ठाकरे से संपर्क नहीं किया है। उन्होंने बुधवार शाम फेसबुक लाइव आकर भावुक अपील भी की थी लेकिन बागी विधायकों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।

पढ़ें :- मेरठ में रिटायर्ड सैनिकों व गरीबों की ज़मीन मंत्री द्वारा क़ब्ज़ाने की ख़बर शर्मनाक, मुख्यमंत्री जी ‘भू-हरण कृत्य’ में आपकी हामी है : अखिलेश यादव

इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत का बयान आया है। संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘विचार-विमर्श मार्ग प्रशस्त कर सकता है। चर्चा हो सकती है और घर के दरवाजे खुले हुए हैं। आइए गुलामी के बजाय स्वाभिमान से फैसला करें। जय महाराष्ट्र।’ संजय राउत ने बागी विधायकों से ये अपील की है। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि, विधायकों को गुवाहाटी से संवाद नहीं करना चाहिए।

पढ़ें :- MonkeyPox: भारत में मिला मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध केस, स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट

उन्हें मुंबई वापस आना चाहिए और सीएम से इस सब पर चर्चा करें। हम सभी विधायकों की इच्छा होने पर महाविकास अघाड़ी सरकार से बाहर निकलने पर विचार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें यहां आकर सीएम से चर्चा करनी होगी। बता दें कि, इससे पहले ​एननाथ शिंदे कैंप की तरफ से 40 से ज्यादा विधायकों की फोटो को शेयर किया गया था। इसके साथ ही चिट्ठी लिखकर गई गंभीर आरोप लगाए गए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...