महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। जल्द ही वहां पर महाविकास अघाड़ी सरकार के गिरने की बात कही जा रही है। सीएम उद्धव ठाकरे ने भी सरकारी बंगले को खाली कर दिया है। उधर, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं।
Uddhav government crisis: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। जल्द ही वहां पर महाविकास अघाड़ी सरकार के गिरने की बात कही जा रही है। सीएम उद्धव ठाकरे ने भी सरकारी बंगले को खाली कर दिया है। उधर, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं।
वो लगातार 40 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा के दिग्गज नेता भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों की माने तो जल्द ही उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इन सब के बीच बुधवार देर रात शिवसेना के चार और बागी विधायक गुवाहाटी पहुंचे तो वहीं आज सुबह भी तीन और विधायक गुवाहाटी पहुंच गए।
इससे पहले बुधवार शाम को ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को संबोधित किया और देर रात सरकारी आवास छोड़कर मातोश्री पहुंच गए। इन सबके बीच गुवाहटी में रैडिसन ब्लू होटल में जहां पर शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हुए हैं वहां पर टीमएसी धरना प्रदर्शन कर रही है। सूत्रों की माने तो एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र के कुल 42 विधायक मौजूद हैं, जो गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल में रूके हुए हैं।
इसमें शिवसेना के 34 विधायक और 8 निर्दलीय विधायक शामिल हैं। वहीं होटल में मौजूद सभी बागी विधायक पूर्व गृह राज्य मंत्री और शिवसेना नेता दीपक केसरकर से भी मिले।