1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक के लिपलॉक पर मचा सियासी बवाल, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक के लिपलॉक पर मचा सियासी बवाल, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

ब्रिटेन के सियासत में इन दिनों तूफान आया है।ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक को लेकर विपक्ष ने वहां के राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है। दरअसल वो अपनी सहयोगी जीना कोलाडांगेलो को किस कर रहे थे और वो सबकुछ कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: ब्रिटेन के सियासत में इन दिनों तूफान आया है।ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक को लेकर विपक्ष ने वहां के राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है। दरअसल वो अपनी सहयोगी जीना कोलाडांगेलो को किस कर रहे थे और वो सबकुछ कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। मैट हैनकॉक की इस हरकत पर विपक्ष ने तंज कसते हुए इस्तीफे की मांग तक की लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में पता चलता है कि वो अपने ऑफिस के बाहर जीनी कोलाडांगेलो को किस कर रहे थे।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

ब्रिटेन की सियासत में इस अफेयर के बारे में जब खुलासा हुआ तो एक तरह से भूचाल आ गया। बताया जा रहा है कि मैट हैनकॉक के साथ तस्वीर में दिख रहीं जीना कोलाडांगेलो इस समय लंदन में नहीं हैं। खुलासे से ठीक पहले जीना कोलाडांगेलो को कहीं दूसरी जगह जाते हुए देखा गया था। लेकिन ये साफ नहीं है कि वो इस समय कहां हैं। स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक का ऑफिस सहयोगी के साथ अफेयर के खुलासे के बाद उनके इस्तीफे की मांग की जाने लगी है। हैनकॉक ने अपने एक बयान में लोगों से माफी भी मांगी लेकिन उसके पीछे तर्क दिया कि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया था। इसके साथ ही उन्होंने इस्तीफा देने से भी इनकार कर दिया है।

विरोध के सुर के बीच समर्थन में आए सहयोगी
हैनकॉक ने अफेयर की खबरों को खारिज तो नहीं किया लेकिन निजता की अपील की है। हैनकॉक के खिलाफ जहां विपक्ष एक सुर अलाप रहा है तो उनके सहयोगी बचाव कर रहे हैं। उनके समर्थकों और साथियों का कहना है कि यह उनका निजी मामला है और मंत्रीपद से संबंध नहीं है। दूसरी ओर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे विरोधियों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ काम करने वालों का खास संबंध होने टैक्सपेयर्स के साथ धोखा है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने को जनता के साथ विश्वासघात बताया गया है।  विवाद बढ़ने की वजह से हैनकॉक ने एक वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा भी रद्द कर दिया था और उस वजह से वो कटघरे में हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...