1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Ukraine-Russia War: यूक्रेन पर हमले तेज कर सकता है रूस, ब्रिटेन ने किया बड़ा दावा

Ukraine-Russia War: यूक्रेन पर हमले तेज कर सकता है रूस, ब्रिटेन ने किया बड़ा दावा

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. युद्ध में इन दिनों यूक्रेन की तरफ से लगातार रूसी सेना को खदेड़ने का दावा किया जा रहा है. बीते दिनों रूस ने खारकीव को दोबारा अपने कब्जे में लेने का दावा किया था.

By शिव मौर्या 
Updated Date

Ukraine-Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. युद्ध में इन दिनों यूक्रेन की तरफ से लगातार रूसी सेना को खदेड़ने का दावा किया जा रहा है. बीते दिनों रूस ने खारकीव को दोबारा अपने कब्जे में लेने का दावा किया था.

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला

इन सबके बीच ब्रिटेन ने एक बड़ा दावा किया है. ब्रिटेन ने रविवार को कहा कि रूस, यूक्रेन के नागरिक ठिकानों पर हमले तेज कर सकता है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि युद्ध के मैदान में हार रहा रूस हमले तेज कर सकता है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पिछले सात दिनों के दौरान रूस ने नागरिक बुनियादी ढांचों पर हमले बढ़ा दिए हैं.

मंत्रालय के मुताबिक रूस अब सीधे तौर पर यूक्रेनी लोगों और सरकार के आत्मविश्वास को हिलाने के मकसद से हमले की तैयारी कर रहा है. खारकीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव के मुताबिक खारकीव के उस क्षेत्र में, जहां यूक्रेनी जवाबी कार्रवाई ने रूसी सैनिकों को क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों से बड़े पैमाने पर पीछे हटने के लिए मजबूर किया, पिछले दिनों रॉकेट हमलों में एक 11 वर्षीय लड़की समेत तीन लोग मारे गए थे.

गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि दोनेत्स्क क्षेत्र में रूसी हमलों में पिछले दिनों पांच लोगों की मौत हो गई. गौरतलब है कि, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. रूस की तरफ से लगातार हमले किये जा रहे हैं तो यूक्रेन भी ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है.

पढ़ें :-  Scotland : स्कॉटलैंड में डूबने से 2 भारतीय छात्रों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे ट्रैकिंग पर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...