1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Umesh Pal Murder Case : अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को ‘बेपर्दा’ करेगी यूपी पुलिस, जारी पोस्टर

Umesh Pal Murder Case : अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को ‘बेपर्दा’ करेगी यूपी पुलिस, जारी पोस्टर

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case)  में नामजद आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) का पुलिस जल्द पोस्टर जारी करेगी। उमेश पाल शूट आउट में फरार नामजद आरोपी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen)  पर 25 हजार का इनाम घोषित है। दरअसल, सोशल मीडिया पर शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की जो फोटो शेयर की जा रही है, उसमें उनका चेहरा साफ नहीं है। हर फोटो में शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) नकाब पहने हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case)  में नामजद आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) का पुलिस जल्द पोस्टर जारी करेगी। उमेश पाल शूट आउट में फरार नामजद आरोपी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen)  पर 25 हजार का इनाम घोषित है। दरअसल, सोशल मीडिया पर शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की जो फोटो शेयर की जा रही है, उसमें उनका चेहरा साफ नहीं है। हर फोटो में शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) नकाब पहने हुए हैं।

पढ़ें :- CBI, ED और NIA का BJP कितना भी कर ले इस्तेमाल, लेकिन सत्ता में नहीं होगी वापसी : ममता बनर्जी

यही वजह है कि प्रयागराज पुलिस शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen)  की असली फोटो सार्वजनिक करने की तैयारी कर रही है। शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की बिना हिजाब वाली फोटो अब पुलिस सोशल मीडिया पर शेयर करेगी, ताकि लोग उन्हें पहचानकर पुलिस की मदद कर सकें। पुलिस सूत्रों के मुताबिक माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed)  की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) और बेटे असद की मदद करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case)  में फरार चल रहे असद पर 5 लाख का इनाम घोषित है।

अतीक के परिवार का जारी हो चुका है स्केच 

इससे पहले भी माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed)  के परिवार के कई सदस्यों के स्केच पुलिस जारी कर चुकी है। पुलिस ने 2008 में अतीक अहमद (Atique Ahmed)   का 4 बार स्केच जारी किया था। इसके बाद फरार अतीक के भाई अशरफ का भी स्केच जारी हुआ था। उस वक्त अशरफ पर एक लाख का इनाम घोषित था। इसके अलावा देवरिया जेल कांड (Deoria Jail Case)के बाद सीबीआई (CBI) ने अतीक के बड़े बेटे मोहम्मद उमर का भी पोस्टर जारी किया था। उमर पर सीबीआई (CBI) ने 2 लाख का इनाम घोषित किया था। उमर के पोस्टर प्रयागराज शहर में जगह-जगह लगाए गए थे।

उमेश पाल हत्याकांड में  शाइस्ता परवीन हैं नामजद आरोपी

पढ़ें :- Delhi Liquor Scam : मनीष सिसोदिया को CBI ने बताया घोटाले का मास्‍टरमाइंड, अदालत 30 अप्रैल को सुनाएगी फैसला

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case)  में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen)  नामजद आरोपी हैं। उनका शूटर्स साबिर के साथ गुर्गे बल्ली के घर जाने का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक शाइस्ता प्रयागराज में ही कहीं छिपी हैं, लेकिन उनकी जितनी भी तस्वीर है, उसमें चेहरा नकाब में ढके होने की वजह से पहचान नहीं हो पा रही है। लिहाजा अब पुलिस उनकी बिना नकाब वाली फोटो सोशल मीडिया के साथ ही सार्वजानिक स्थल पर लगाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...