नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़कों पर है। किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं। इन सबके बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर से किसानों को बातचीत का न्योता दिया है।
उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, सरकार किसान संघों के साथ बातचीत के लिए तैयार है, ताकि उनके मुद्दों को हल किया जा सके। हमने उन्हें 3 दिसंबर को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। मुझे उम्मीद है कि वे बैठक में आएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक दलों से आग्रह करता हू कि वह किसानों के नाम पर राजनीति न करें। इससे पहले शुक्रवार को नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से कहा था कि भारत सरकार उनसे चर्चा के लिए तैयार थी, तैयार है और तैयार रहेगी।