1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा – रेमडेसिविर  की कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा – रेमडेसिविर  की कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

कोरोना इलाज में जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर   को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दवा बनाने वाली कंपनियों को उत्पादन में तेजी लाने के लिए कहा गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: कोरोना इलाज में जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर  को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दवा बनाने वाली कंपनियों को उत्पादन में तेजी लाने के लिए कहा गया है। उन्होंने ने कहा कि, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि दवा और अन्य चीजों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें, देश भर में रेमडेसिविर   इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है, इस कारण कई जगहों पर जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत मिल रही है।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को एम्स के ट्रॉमा सेंटर का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  ने कहा कि देशभर में मामलों की संख्या बढ़ रही है। मैं अस्पतालों में जाकर डॉक्टरों से बात करके ये जानने की कोशिश कर रहा हूं कि हमें और क्या तैयारियां करने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एम्स ट्रॉमा सेंटर में कोविड बेड की संख्या लगभग 266 है इसमें से 253 बेड पर मरीज़ हैं। हमने यहां 70 और बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है। झज्जर में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में कोविड के लिए 500 बेड हैं, वहां पर भी हमने 100 और बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 2021 में 2020 के मुकाबले भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है, उसकी गति तेज है। लेकिन 2021 में आपके(डॉक्टरों) पास कई सौ गुना ज्यादा अनुभव है और हम बीमारी की गंभीरता को अच्छी तरह समझ चुके हैं। हमारे पास आज पहले के मुकाबले ज्यादा आत्मविश्वास है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...