नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा कम हुआ है लेकिन उसकी चपेट में नेता, अफसर समेत आम लोग आ रहे हैं। अब कोरोना की चपेट में ‘गो कोरोना गो’ जपने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले आ गए हैं। उन्हें उपचार के लिए बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
बता दें कि, रामदास आठवले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह ‘गो कोरोना गो’ जबते हुए नजर आ रहे थे। वहीं, कोरोना को भगाने के इस तरीके को लेकर विरोधियों ने मोदी सरकार के मंत्री पर निशाना साधा था।
बता दें कि, सोमवार को अठवाले ने बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष को पार्टी में शामिल कराया था। इस दौराान कई लोग उनके संपर्क में आाए थे। बता दें कि, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।