केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है। केंद्रीय मंत्री को मिली धमकी के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, धमकी वाले फोन सुबह साढ़े ग्यारह से साढ़े 12 बजे के बीच आए थे।
नई दिल्ली। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को जान से मारने की धमकी दी गई है। केंद्रीय मंत्री को मिली धमकी के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, धमकी वाले फोन सुबह साढ़े ग्यारह से साढ़े 12 बजे के बीच आए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार (14 जनवरी) को 11:30 से 12:30 के बीच दो बार गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में धमकी के कॉल आए, जिसमें हमें फिरौती दो नहीं तो केंद्रीय मंत्री गडकरी (Nitin Gadkari) को जान से मार देंगे ऐसी धमकी दी गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान दाऊद का नाम भी लिया गया।
तीन बार धमकी की कॉल आने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। गडकरी (Nitin Gadkari) के जनसंपर्क कार्यालय ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस समय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गडकरी के कार्यालय में पहुंचे हैं और जांच जारी है।