स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री (Minister of State for Family Welfare) डा. भारती पवार कोविड संक्रमित (Dr. Bharti Pawar Covid Infected) हो गयी हैं और उन्होंने स्वयं को अपने घर में क्वारेंटाइन कर लिया है। डा. पवार (Dr. Bharti Pawar) ने गुरूवार को यहां ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।
नयी दिल्ली: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री (Minister of State for Family Welfare) डा. भारती पवार कोविड संक्रमित (Dr. Bharti Pawar Covid Infected) हो गयी हैं और उन्होंने स्वयं को अपने घर में क्वारेंटाइन कर लिया है। डा. पवार (Dr. Bharti Pawar) ने गुरूवार को यहां ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।
आज मेरी #Covid_19 टेस्ट का रिपोर्ट POSITIVE आया है और मैने अपने आप को घर में क्वॉरंटाइन कर लिया है.
मेरे संपर्क में आये व्यक्तियों से निवेदन है कि वो अपना #Covid-19 टेस्ट करवाएं और कोरोना के बचाव के नियमों का पालन करें.— Dr.Bharati Pravin Pawar (@DrBharatippawar) January 6, 2022
डा. पवार ने कहा, “आज मेरी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पाजिटिव आई है और मेने अपने आप को घर में क्वॉरेंटाइन कर लिया है। आप सभी लोगों से निवेदन है कि जो भी व्यक्ति बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वो अपना कोविड टेस्ट करवाएं और कोरोना के बचाव के नियमों का पालन करें।”