1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची वृंदावन, कहा-किसी भी कीमत पर नहीं आने देंगे धर्म पर आंच

केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची वृंदावन, कहा-किसी भी कीमत पर नहीं आने देंगे धर्म पर आंच

केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शनिवार को वृंदावन पहुंचीं। यहां उन्होंने चैतन्य विहार स्थित स्वामी वामदेव ज्योतिर्मठ में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने कहा कि जब देश में गुलामी के प्रतीकों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मथुरा। केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शनिवार को वृंदावन पहुंचीं। यहां उन्होंने चैतन्य विहार स्थित स्वामी वामदेव ज्योतिर्मठ में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने कहा कि जब देश में गुलामी के प्रतीकों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पढ़ें :- हम लोगों को गठबंधन मजबूत है, बिहार में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे: तेजस्वी यादव

पत्रकारों से रूबरू होते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने हिंदू धर्म संस्कृति पर हो रहे कुठाराघात के प्रश्न पर कहा कि हिंदू संस्कृति पर हो रहे हमले एवं कुठाराघात के खिलाफ सरकार कड़े कदम उठा रही है किसी भी कीमत पर धर्म पर आंच नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी। हालांकि कुत्सित मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ काफी अंकुश लगा है। साथ ही उन्होंने मोदी योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

चैतन्य विहार स्थित स्वामी वामदेव ज्योतिर्मठ में आयोजित स्वामी वामदेव महाराज के 26 में निर्वाण महोत्सव पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न अखाड़ों के संत महंत, केंद्रीय मंत्री एवं सांसद समेत विहिप के पदाधिकारियों ने स्वामी वामदेव महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला साथ ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए आवाज बुलंद की।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ विकास समिति के अध्यक्ष एवं मणिराम छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा एवं राम मंदिर आंदोलन के लिए स्वामीजी द्वारा अनुकरणीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है उन्हीं के आशीर्वाद से आज देश में सनातन संस्कृति मजबूत होती दिख रही है।

पढ़ें :- Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गाजीपुर रवाना, शनिवार को होगा सुपुर्द-ए-खाक
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...