1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सरकारी कृपादृष्टि से भारत के उद्योगपतियों की पूंजी में अभूतपूर्व वृद्धि लेकिन 130 करोड़ जनता की स्थिति में सुधार नहीं : मायावती

सरकारी कृपादृष्टि से भारत के उद्योगपतियों की पूंजी में अभूतपूर्व वृद्धि लेकिन 130 करोड़ जनता की स्थिति में सुधार नहीं : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने केंद्र सराकर पर निशाना साधा है। उन्होंने उद्योगपतियों की निजी पूंजी में अभूतपूर्व वृद्धि, रुपये के ​मूल्य में गिरावट समेत अन्य मुद्दों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सरकार को घेरा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने केंद्र सराकर पर निशाना साधा है। उन्होंने उद्योगपतियों की निजी पूंजी में अभूतपूर्व वृद्धि, रुपये के ​मूल्य में गिरावट समेत अन्य मुद्दों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव बोले, कहा-मोदी नौकरी और गरीबी पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?

मायावती (Mayawati)  ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘सरकारी कृपादृष्टि के कारण भारत के उद्योगपतियों की निजी पूंजी में अभूतपूर्व वृद्धि होने से अब विश्व के धन्नासेठों में उनकी गिनती है, परन्तु देश में करीब 130 करोड़ गरीब व निम्न आय परिवारों के जीवन में थोड़ा भी सुधार नहीं होना अति-चिन्ता की बात। सरकार इस खाई को कैसे पाटेगी?’

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, ‘भारतीय रुपये के मूल्य में अनवरत गिरावट चुभने वाला संवेदनशील मुद्दा है। देश के विदेशी मुद्रा भण्डार में भी लगातार कमी की खबरें अब लोगों को विचलित करने लगी हैं। ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था को संभालने में यहाँ के उद्योगपतियों व धन्नासेठों की भूमिका क्या है, देश जानने को इच्छुक।’

पढ़ें :- Vande Bharat : वंदे भारत ट्रेनों से कितना राजस्व आया रेल मंत्रालय को नहीं मालूम, RTI में मिला ये जवाब
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...