लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 15 जिले 15 अप्रैल तक पूरी तरह से सील कर दिये गये हें। इन 15 जिलों में लखनऊ, नोएडा, शामली, मेरठ, बरेली, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, सीतापुर, बुलंदशहर, सहारनपुर, महाराजगंज, बस्ती, फिरोजाबाद शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 15 जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इन 15 जिलों के बार्डर को अब पूरी तरह से सील कर दिया जायेगा। सिर्फ जरूरत वाले लोगों का ही पास जारी होगा। इन जिलों में घरों से बाहर निकलने में पूरी तरह से पाबंदी होगी, जो भी आवश्यक सामान होगी, उसे प्रशासन द्वारा पंहुचाया जायेगा।
बताया जा रहा है कि इन जिलों में अब आप न तो घर से बाहर आ सकते हैं, न जा सकते हैं। यही नही अब कोई भी व्यक्ति किसी भी हालत में बिना मास्क के घर से बाहर नही निकल सकता।