लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69000 पदों के लिए हुई सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी आज यानि 8 जनवरी को जारी कर दी गई है। उत्तर कुंजी आने के बाद इस पर 11 जनवरी शाम 6 बजे तक आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निराकरण के बाद 19 जनवरी को संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी कर दी जाएगी जबकि लिखित परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी तक आएगा।
ऐसे देखें आंसर की
- atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं।
- उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल में से अपने उत्तरों का मिलान करें।
8 जनवरी को जारी हुआ कट ऑफ
- कट ऑफ जारी हो गयी है जिसके बाद यह तय हुआ कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक पर पास किया जाएगा।
- जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जाएंगे और 15 फरवरी तक भर्ती पूरी कर ली जाएगी।
- अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 97 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 90 अंक लाने होगे।