फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दबंगों ने छेड़छाड़ के विरोध में घर में घुसकर मारपीट की। इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामला थाना रसूलपुर के प्रेम नगर का है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर 16 वर्षीय छात्रा को गोली मारकर मौत के घाट उतारने के बाद फरार हो गए।
घटना के पीछे का कारण छात्रा से हुई छेड़छाड़ का विरोध करना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। शोहदों की गुंडागर्दी से फ़िरोज़ाबाद शहर फिर दहशत में आ गया है।
छात्रा की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। परिवार में घटना को लेकर कोहराम मच गया। देर रात अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। थाना रसूलपुर में तीन नामजद और तीन अज्ञातों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम को भिजवाया।