भदोही। हाथरस, बलरामपुर के बाद अब भदोही में नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बेखौफ हत्यारों ने सिर कुचलकर हत्या की है। वहीं, नाबालिग लड़की की हत्या की खबर के बाद हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में कार्रवाई शुरू हो गयी है। वहीं लड़की के घरवालों का आरोप है कि बलात्कार के बाद उनकी बेटी को मार दिया गया।
घटना भदोही के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र की है। जहां चकराजाराम तिवारीपुर गांव में दोपहर के वक्त 14 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की घर से निकलकर पास के खेत में शौच के लिए गई थी। लेकिन काफी देर तक वो वापस नहीं लौटी।
जब परिजनों ने खेत की तरफ जाकर देखा तो खून से सनी उसकी लाश वहां पड़ी थी। उसका सिर कुचलकर निर्मम तरीके से हत्या को अंजाम दिया गया था। परिजनों ने आशंका जताई है कि रेप के बाद उनकी बेटी की हत्या की गई है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक टीम के साथ गांव में पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।