1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP ATS : सहारनपुर से जैश आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा की हत्या का मिला था टास्क

UP ATS : सहारनपुर से जैश आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा की हत्या का मिला था टास्क

सहारनपुर (Saharanpur) से यूपी एसटीएफ (UP ATS ) ने जैश-ए-मुहम्मद (Jaish-e-Muhammad) और तहरीक-ए-तालिबान (Tehreek-e-Taliban) , पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़े संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नदीम (Terrorist Mohammad Nadeem) को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

सहारनपुर। सहारनपुर (Saharanpur) से यूपी एसटीएफ (UP ATS ) ने जैश-ए-मुहम्मद (Jaish-e-Muhammad) और तहरीक-ए-तालिबान (Tehreek-e-Taliban) , पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़े संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नदीम (Terrorist Mohammad Nadeem) को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यूपी एसटीएफ (UP ATS )  की पूछताछ में नदीम ने बताया कि उसे जैश की ओर से बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की हत्या का टास्क दिया गया था।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

यूपी एटीएस (UP ATS )   के मुताबिक सहयोगियों एजेंसिंयों से सूचना मिली कि ग्राम कुंडाकलां, थाना गंगोह सहारनपुर में एक युवक जेईएम और टीटीपी (TTP) की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है, जिसके बाद युवक को पकड़ा गया। पूछताछ की गई और उसके मोबाइल को भी जब्त किया गया है।

यूपी एसटीएफ (UP ATS ) ने बताया कि आरोपी के मोबाइल में एक पीडीएफ पाया गया है, जिसमें ‘विस्फोटक कोर्स फिदे बल’ लिखा था। इसके अलावा आरोपी मुहम्मद नदीम (Mohammad Nadeem)के फोन से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद और टीटीपी के आतंकियों से बातचीत और वॉइस मैसेज भी मिले हैं। आगे एटीएस ने बताया कि आरोपी के मोबाइल से मिले आंतकवादियों के चैट्स और फिदे फोर्स के विस्फोटक कोर्स के संबंध में पूछताछ में बाताया कि वह 2018 से जैश-ए-मुहम्मद (Jaish-e-Muhammad) और तहरीक-ए-तालिबान (Tehreek-e-Taliban) पाकिस्तान (Pakistan) के विभिन्न आतंकियों से सोशल मीडिया (वाट्सऐप, इंस्ट्राग्राम, आइएमओ, फेसबुक, मैसेंजर) के जरिए संपर्क में था। इन आतंकियों से उसने वर्चुअल नंबर बनाने की ट्रेनिंग भी ली थी।

30 से ज्यादा वर्चुअल नंबर आंतकवादियों को मुहैया करवाया

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी मुहम्मद नदीम ने आतंकवादियों को लगभग 30 से ज्यादा वर्चुअल नंबर, वर्चुअल सोशल मीडिया आईडी बनाकर उपलब्ध कराए गए। साथ ही टीटीपी (TTP)के आंतकी सैफुल्ला (पाकिस्तानी) ने मुहम्मद को फिदायीन हमले के लिए तैयार करने के लिए की ट्रेनिंग सोशल मीडिया के जरिए दी गई।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस पार्टी, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...