1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Big Decision of UP Board : 9वीं से 12वीं के एग्‍जाम रजिस्‍ट्रेशन के लिए आधार अनिवार्य

Big Decision of UP Board : 9वीं से 12वीं के एग्‍जाम रजिस्‍ट्रेशन के लिए आधार अनिवार्य

UP Board : उत्‍तर प्रदेश प्रयागराज बोर्ड (UP Board) ने अब कक्षा 9वीं से 12वीं के स्‍टूडेंट्स के लिए नया नियम लागू किया है। बोर्ड ने इन कक्षाओं के छात्रों के एग्‍जाम रजिस्‍ट्रेशन के लिए आधार नंबर अनिवार्य (Aadhar Number Mandatory) कर दिया है। इसका मतलब है कि स्‍टूडेंट्स अब अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Board : उत्‍तर प्रदेश प्रयागराज बोर्ड (UP Board) ने अब कक्षा 9वीं से 12वीं के स्‍टूडेंट्स के लिए नया नियम लागू किया है। बोर्ड ने इन कक्षाओं के छात्रों के एग्‍जाम रजिस्‍ट्रेशन के लिए आधार नंबर अनिवार्य (Aadhar Number Mandatory) कर दिया है। इसका मतलब है कि स्‍टूडेंट्स अब अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे।

पढ़ें :- DRDO Apprentice Recruitment: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने 41 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

नये बदलाव को लेकर यूपी बोर्ड (UP Board)  ने 4 दिन पहले ही अपनी वेबसाइट को अपडेट किया है। जो छात्र अपना रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन (Registration Form Online) भर रहे हैं, उन्‍हें अपने आधार के साथ ही रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। बता दें कि आधार नंबर अनिवार्य (Aadhar Number Mandatory) करने से छात्रों को रजिस्ट्रेशन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे बच्चे जिनके पास आधार नहीं है, वे अपने रजिस्‍ट्रेशन को लेकर परेशान हैं।

सूत्रों के मुताबिक, शासन के निर्देश पर ही यह बदलाव किया गया है। पिछले वर्ष भी परीक्षार्थियों से आधार नंबर (Aadhar Number ) मांगा गया था मगर इसे अनिवार्य नहीं किया गया था। इस वर्ष से रजिस्‍ट्रेशन के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके चलते स्‍टूडेंट्स को परेशानी हो रही है। इस बदलाव पर बोर्ड के अधिकारी भी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...