नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् यानी यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की डेट शीट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होने के बाद बोर्ड डेट शीट जारी कर देगा। वहीं खबरें आ रही हैं कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण 15 दिसंबर तक कर देगा, उसके बाद ही बोर्ड एडमिट कार्ड जारी करेगा। जिसके बाद स्टूडेंट्स अपने स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं 2020 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी गई है कि महत्वपूर्ण सूचना के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूट पाए। बात करें पिछले साल की तो यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं का एग्जाम फरवरी में आयोजित किया गया था।
बात करें 2020 बोर्ड की परीक्षा की तो 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 55 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है।