लखनऊ। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 में इस बार 56 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा प्रदेश के 7786 केंद्रों पर आयोजित होगी। इनमें 451 राजकीय, 3401 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय एवं 3934 वित्तविहीन स्कूल हैं। 12 नवंबर को जारी प्रारंभिक सूची की तुलना में अंतिम सूची में सिर्फ 15 केंद्र बढ़े हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2020 में 30,25,442 स्टूडेंट्स बैठेंगे। इनमें बालक 16,63,072 हैं और बालिकाएं 13,62,370 हैं। वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,86,247 स्टूडेंट्स बैठेंगे। इनमें बालक 14,65,844 और बालिकाएं 11,20,403 हैं।
परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी
ऐसे डाउनलोड करें यूपी बोर्ड हाई स्कूल स्कीम 2020