1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Board Result 2021: इस दिन जारी हो सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, तैयारियां पूरी

UP Board Result 2021: इस दिन जारी हो सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, तैयारियां पूरी

पी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं। यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। रिजल्ट भी लगभग बनकर तैयार है। वहीं, छात्र भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं। यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। रिजल्ट भी लगभग बनकर तैयार है। वहीं, छात्र भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

पढ़ें :- अखिलेश यादव 25 अप्रैल को कन्नौज सीट से दाखिल कर सकते हैं नामांकन,मीडिया रिपोर्ट्स में दावा

बता दें कि, यूपीएमएसपी ने 15 अगस्त, 2021 तक जारी किए जाने की पूरी संभावना है। जबकि, सीबीएसई के परिणाम में देरी होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम 20 जुलाई को आ सकते हैं। जबकि 12वीं के परिणाम 31 जुलाई तक आने है।

कोविड-19 महामारी के कारण इस साल माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2020-2021 के लिए यूपी बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव और रिजल्ट की प्रक्रिया में कुछ नवाचार भी किए गए हैं। इनसे 10वीं कक्षा के करीब 30 लाख और कक्षा 12वीं के करीब 26 लाख छात्र लाभान्वित होंगे।

 

पढ़ें :- TMRB Recruitment: मेडिकल प्रोफेशनल्स के पदों पर बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...