1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Board Result : अब इंतजार खत्म , 9 जून को 10 वीं व 12 वीं का जारी होगा परीक्षा परिणाम

UP Board Result : अब इंतजार खत्म , 9 जून को 10 वीं व 12 वीं का जारी होगा परीक्षा परिणाम

UP Board Result Date 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आगामी नौ जून को जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने के बाद सभी की निगाहें बोर्ड पर टिकी हुई थी। लंबे समय से छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है। यूपी बोर्ड ने आखिरकार रिजल्ट घोषित करने की तिथि का ऐलान कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Board Result Date 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आगामी नौ जून को जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने के बाद सभी की निगाहें बोर्ड पर टिकी हुई थी। लंबे समय से छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है। यूपी बोर्ड ने आखिरकार रिजल्ट घोषित करने की तिथि का ऐलान कर दिया है।

पढ़ें :- मुख्तार अंसारी के बेटे उमर का बड़ा आरोप, बोला- पिता ने बताया था कि स्लो पॉइजन दिया जा रहा

यूपी बोर्ड (UP Board) में करीब 50 लाख से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट upresults. nic.in और upmsp.edu.in से देखा जा सकेगा। बता दें कि यूपी बोर्ड 2022 (UP Board 2022)  में 50 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जबकि 47 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी।

कहां जारी होगी यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
upresults.nic.in

upmsp.edu.in

upmspresults.up.nic.in

पढ़ें :- Breaking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

results.nic.in

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट
– सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
– अब होमपेज पर जाकर रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
– आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– नीचे प्रिंट पर क्लिक कर इसकी एक कॉपी निकाल कर अपने पास रख लें।

SMS से भी चेक  कर सकते हैं रिजल्‍ट
छात्र अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलाव एसएमएस पर भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल पर UP10 स्पेस रोल नंबर स्पेस टाइप करके और फिर उसे 56263 पर भेजना होगा। ऐसा करते ही आपका रिजल्‍ट रिवर्ट मैसेज के जरिए आ जाएगा।

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था ।  उनमें से 47,75,749 छात्र ही परीक्षा में उपस्थित हुए थे। बोर्ड की ओर से मूल्‍यांकन प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई थी। मार्क्‍स भी अपलोड हुए चुके हैं। अब बोर्ड रिजल्‍ट जारी करने की तैयारी पूरी हो गई है।

पढ़ें :- Nautanwa:चर्च में हुई विशेष प्रार्थना,आज मनाया गया पुण्य बृहस्पतिवार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...