HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Budget 2022: योगी 2.0 के पहले बजट में महिलाओं को तोहफा, पेंशन में इजाफा और सुरक्षा को लेकर खास ऐलान

UP Budget 2022: योगी 2.0 के पहले बजट में महिलाओं को तोहफा, पेंशन में इजाफा और सुरक्षा को लेकर खास ऐलान

योगी सरकार 2.0 का गुरुवार पहला बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश कर रहे हैं। वित्तमंत्री ने 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजटपेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए। इस बजट में योगी सरकार ने महिलाओं को कई तोहफे दिए हैं। खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही उनकी पेंशन में इजाफा करने का ऐलान किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Budget 2022: योगी सरकार 2.0 का गुरुवार पहला बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश कर रहे हैं। वित्तमंत्री ने 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजटपेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए। इस बजट में योगी सरकार ने महिलाओं को कई तोहफे दिए हैं। खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही उनकी पेंशन में इजाफा करने का ऐलान किया गया है।

पढ़ें :- जीत के जश्न में डूबे भाजपाई,आतिशबाजी कर मनाईं खुशियां

बजट में महिलाओं को लिए किए गए ये बड़े ऐलान
. निराश्रित महिलाओं का पेंशन 1000 रुपये कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 बजट में इस योजना के लिए 4032 करोड़ रुपए का प्रवाधान। इसके साथ ही वृद्धापेंशन को भी बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है। अब महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।
. सामूहिक विवाह योजना को लेकर बजट बढ़ाया गया है। इसके लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
. 9 से 14 साल की एक लाख बालिकाओं के लिए एचपीवी वैक्सीन की दोनों खुराक के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
. महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए 1535 थानों पर महिला बीट आरक्षी नामित करते हुए “महिला हेल्प डेस्क ” की स्थापना की गई है।
. महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हेतु 03 महिला पीएसी बटालियन लखनऊ, गोरखपुर तथा बदायूं का गठन किया जा रहा है।
. अगस्त 2020 में गठित “महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन ” का क्रियान्वयन /पर्यवेक्षण अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...