1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP by-election: मैनपुरी, रामपुर और खतौली सीटों पर वोटिंग जारी, आज़म खान ने लगाया बड़ा आरोप

UP by-election: मैनपुरी, रामपुर और खतौली सीटों पर वोटिंग जारी, आज़म खान ने लगाया बड़ा आरोप

उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं। सुबह से ही बूथों पर मतदाता बड़ी संख्या में मौजूद है। उनके अंदर वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date
UP by-election: उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं। सुबह से ही बूथों पर मतदाता बड़ी संख्या में मौजूद है। उनके अंदर वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।
बता दें कि,  मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। मतदान शाम छह बजे तक होगा। उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। वहीं, वोटिंग के बीच सपा नेता आज़म खान ने बड़ा आरोप लगाया है।
आजम खान ने कहा कि, बर्बरता की जा रही है, लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है। पुलिस मोहल्लों में जाकर कह रही कि वोट मत डालना। एक मोहल्ले में पुलिस ने इतना धमकाया कि लोगों ने घरों में ताला लगाकर पलायन किया। हर जगह कहा जा रहा कि वोट डालने मत जाना।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : आजमगढ़ में आकाश आनंद ने कहा- बंदूक की गोली की तरह करें वोट का इस्तेमाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...