उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इन दोनों सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा, जबकि आठ दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद मैनपुरी और रामपुर में सियासी पारा बढ़ा गया है।
UP by-elections 2022: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इन दोनों सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा, जबकि आठ दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद मैनपुरी और रामपुर में सियासी पारा बढ़ा गया है।
मैनपुरी की लोकसभा और रामपुर की विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था। लेकिन समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा की सीट रिक्त हो गई है। वहीं, हेट स्पीच मामले में आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी। इसके बाद रामपुर विधानसभा सीट रिक्त हो गई है।
वहीं, अब चुनाव आयोग ने इन सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उपचुनाव की तारीखा का ऐलान होने के बाद समाजवादी पार्टी के सामने गढ़ बचाने की चुनौती होगी। वहीं, भाजपा इन सीटों पर अपनी दावेदारी ठोकेगी।