लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती के मौक राजभवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर वहां पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत यूपी सरकार के कई मंत्री और अफसर मौजूद थे।
वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल ने सरकार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पहले लखनऊ के हजरतगंज स्थित पार्क में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व लखीमपुर के निघासन से भाजपा विधायक शशांक वर्मा ने सरकार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।