1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी जिला पंचायत चुनाव : 65 जिलों में चली बीजेपी की आंधी, सपा को सिर्फ 6 सीटें, 4 निर्दलीय जीते

यूपी जिला पंचायत चुनाव : 65 जिलों में चली बीजेपी की आंधी, सपा को सिर्फ 6 सीटें, 4 निर्दलीय जीते

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जिला पंचायत का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। शनिवार को वोटिंग के बाद 75 जिलों के परिणाम आ चुके हैं। इनमें 65 सीटों पर कब्‍जा जमाकर बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है। समाजवादी पार्टी को मात्र 6 सीटों से संतोष करना पड़ा है। इसके अलावा चार सीटों पर निर्दलीय जीतने में सफल हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जिला पंचायत का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। शनिवार को वोटिंग के बाद 75 जिलों के परिणाम आ चुके हैं। इनमें 65 सीटों पर कब्‍जा जमाकर बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है। समाजवादी पार्टी को मात्र 6 सीटों से संतोष करना पड़ा है। इसके अलावा चार सीटों पर निर्दलीय जीतने में सफल हुए हैं।

पढ़ें :- उपभोक्ता परिषद की लड़ाई रंग लाई, दैनिक ऊर्जा प्रणाली की रिपोर्ट वेबसाइट पर सार्वजनिक

लखनऊ, कानपुर, जौनपुर, हाथरस समेत 65 जिलों में बीजेपी की आंधी चली है। 29 जून को 75 जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुआ था। 3 जुलाई को चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए। शनिवार को मतदान के बाद दोपहर 3 बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष के परिणाम आ गए हैं।

जिले का नाम—विजेता प्रत्याशी— पार्टी

 

  • प्रतापगढ़—माधुरी पटेल—जनसत्ता दल लोकतांत्रिक
  • मुजफ्फरनगर—डॉ. वीरपाल निर्वान—बीजेपी
  • अयोध्या—रोली सिंह—बीजेपी समर्थित
  • देवरिया—गिरीश चंद तिवारी—बीजेपी
  • गाजीपुर—सपना सिंह—बीजेपी
  • संभल—डॉ. अनामिका यादव—बीजेपी समर्थित
  • एटा—रेखा यादव—एसपी
  • कन्नौज—प्रिया शाक्य—बीजेपी समर्थित
  • लखनऊ—आरती रावत—बीजेपी
  • कौशांबी—कल्पना सोनकर—बीजेपी
  • कुशीनगर—सावित्री जायसवाल—बीजेपी समर्थित
  • प्रयागराज—-डॉ. वीके सिंह—बीजेपी
  • अलीगढ़—विजय सिंह—-बीजेपी
  • हमीरपुर—जयंती राजपूत—बीजेपी
  • सुलतानपुर—ऊषा सिंह—बीजेपी
  • मथुरा—किशन चौधरी—बीजेपी
  • कानपुर—स्वप्निल वरुण—बीजेपी
  • कानपुर देहात— देवेंद्र सिंह भोले—बीजेपी
  • महोबा—जयप्रकाश अनुरागी—बीजेपी
  • कासगंज—रत्नेश कश्यप—बीजेपी समर्थित
  • रामपुर—ख्यालीराम लोधी—बीजेपी
  • अमेठी—राजेश मसाला—बीजेपी
  • सिद्धार्थनगर—शीतल सिंह—बीजेपी
  • बलिया—आनंद चौधरी—एसपी
  • जौनपुर—श्रीकला रेड्डी—बीजेपी
  • हाथरस—सीमा उपाध्याय—बीजेपी
  • मैनपुरी—अर्चना भदौरिया—बीजेपी
  • हापुड़—रेखा नागर—बीजेपी
  • बदायूं—वर्षा यादव—बीजेपी
  • सीतापुर—श्रद्धा सागर—बीजेपी
  • हरदोई—प्रेमावती—बीजेपी
  • फिरोजाबाद—हर्षिता सिंह—एसपी
  • शामली—मधू—बीजेपी
  • चित्रकूट—अशोक जाटव—बीजेपी
  • बांदा—सुनील पटेल—बीजेपी
  • ललितपुर—कैलाश—निरंजन—बीजेपी
  • झांसी—पवन गौतम—बीजेपी
  • मऊ—मनोज राय—बीजेपी
  • वाराणसी—पूनम मौर्या—बीजेपी
  • श्रावस्ती—दद्दन मिश्रा—बीजेपी
  • बहराइच—मंजु सिंह—बीजेपी
  • बलरामपुर—आरती त्रिपाठी—बीजेपी
  • गोंडा—घनश्याम मिश्रा—-बीजेपी
  • गोरखपुर—साधना सिंह—बीजेपी
  • पीलीभीत—दलजीत सिंह—बीजेपी

 

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा सचिव पर गिरी गाज, कथित अनियमितता मामले में गृह मंत्रालय ने राज कुमार को किया सस्पेंड

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...