1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: नाहिद हसन को कैरान से प्रत्याशी बनाकर घिरे अखिलेश, सपा की मान्यता रद्द करने की मांग पर SC में अर्जी

UP Election 2022: नाहिद हसन को कैरान से प्रत्याशी बनाकर घिरे अखिलेश, सपा की मान्यता रद्द करने की मांग पर SC में अर्जी

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की कैराना सीट पर नाहिद हसन (Nahid Hassan) को प्रत्याशी बनाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चौतरफा घिर गए हैं। भाजपा नेता व वकील अश्विनी उपाध्याय ने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल करके समाजवादी पार्टी की मान्यता खत्म करने की मांग की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की कैराना सीट पर नाहिद हसन (Nahid Hassan) को प्रत्याशी बनाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चौतरफा घिर गए हैं। भाजपा नेता व वकील अश्विनी उपाध्याय ने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल करके समाजवादी पार्टी की मान्यता खत्म करने की मांग की है।

पढ़ें :- बजरंगबली का दर्शन कर गिरफ्तारी देने पनकी थाने निकले विधायक अमिताभ बाजपेई,एसीपी ने नहीं किया गिरफ्तार

अश्विनी उपाध्याय ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि यूपी के कैराना से सपा ने नाहिद हसन (Nahid Hassan) को टिकट देकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि, सपा ने कैरान से गैंगस्टर को चुनावी मैदान में उतारा है। सपा ने ऐसा करते हुए उसका आपराधिक रिकॉर्ड अपने ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट पर जारी नहीं किया।

इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया में भी कोई जानकारी नहीं दी गई। गौरतलब है कि, गैंगस्टर के मामले में यूपी पुलिस ने नाहिद हसन को गिरफ्तार कर लिया है। नाहिद हसन कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने उसे ​दबोच लिया। भाजपा भी इसको लेकर लगातार समाजवादी पार्टी को घेरने में जुटी हुई है।

 

पढ़ें :- महराजगंज जिले में छठवा स्थान प्राप्त कर शिवम ने बढ़ाया मान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...