1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022
  3. मोदी के तंज अखिलेश का पलटवार, बोले- ‘लाल टोपी’ यूपी बदलाव का है प्रतीक

मोदी के तंज अखिलेश का पलटवार, बोले- ‘लाल टोपी’ यूपी बदलाव का है प्रतीक

Up Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की 'लाल टोपी' किए गए तंज पर अब प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। एक ओर जहां पीएम मोदी  (PM Modi) के इस कटाक्ष पर सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को ही मेरठ में हुई जनसभा में जवाब दिया था। तो वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP's Rajya Sabha MP Sanjay Singh) इसे आरएसएस (RSS) की 'काली टोपी' तक ले गए थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। Up Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ‘लाल टोपी’ किए गए तंज पर अब प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। एक ओर जहां पीएम मोदी  (PM Modi) के इस कटाक्ष पर सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को ही मेरठ में हुई जनसभा में जवाब दिया था। तो वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP’s Rajya Sabha MP Sanjay Singh) इसे आरएसएस (RSS) की ‘काली टोपी’ तक ले गए थे। बुधवार को एक बार फिर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पीएम मोदी के इस बयान का जवाब देते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- Everest Masala Row : अब 'फिश करी मसाले' पर उठे सवाल, सिंगापुर ने बाजार से उत्पाद वापस मंगाए

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘लाल टोपी’ बदलाव का प्रतीक है। यूपी बदलाव देखना चाहती है। इसके यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा किए गए वादे ‘जुमला’ मात्र हैं। वह लगातार लोगों से झूठ बोलते रहे हैं। उन्होंने जनता को गुमराह किया है। क्या उन्होंने अपने वादे पूरे किए? क्या किसानों  की आय दोगुनी हुई? क्या युवाओं को नौकरी मिली?

अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav)  ने आगे कहा कि जो लोग जनता की संपत्ति बेचते हैं वो लाल रंग से डरते हैं। आज तक यह ‘जुमलों’ वाली सरकार रही है, अब यह ‘बेचू’ सरकार भी हो गई है। वह ऐसे मुद्दे इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि वो असल मुद्दों पर बहस नहीं चाहते।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...